योगी आदित्यनाथ के करीब तक पहुंचा क्वॉरेंटाइन किया गया युवक, मचा हड़कंप

395

लखनऊ। दुनिया भर में फैल रहे कोरोना संक्रमण को उत्तर प्रदेश में बढ़ने से रोकने के बड़े अभियान में लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ही सुरक्षा के साथ बड़ा खिलवाड़ सामने आया है।

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ को सात दिन पहले उनके कार्यालय लोकभवन में कोविड फंड में राहत का चेक सौंपने उन्नाव से पहुंचे लोगों में एक शख्स ऐसा भी था जो कि क्वारंटाइन किया गया था। वह एक कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आया था और उसको प्रशासन ने क्वारंटाइन कराया था।

उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र के गांव ब्योली इस्लामाबाद में रहने वाले कोरोना संक्रमित शख्स के संपर्क में आया था। उसके बाद उसे क्वारंटाइन कराया गया था।

मामला तब बिगड़ा जब वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लोकभवन में उनके कार्यालय तक पहुंच गया। सीएम योगी आदित्यनाथ को 30 अप्रैल को सीएम कोविड फंड में सहायतार्थ राशि का चेक देने लखनऊ गए सफीपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख के साथ क्वारंटाइन किया गया युवक भी था।

जानकारी सामने आने के बाद उन्नाव के अफसरों के साथ शासन में भी खलबली मच गई है। डीएम रविंद्र कुमार ने सीएमओ से पता लगाने को कहा है कि क्वारंटाइन कराया गया युवक कब-कब, किन-किन से और कहां-कहां मिला था।