Home उत्तर प्रदेश मदद सेवा संस्था ने रोडवेज चालको व परिचालकों को अंगवस्त्र देकर किया...

मदद सेवा संस्था ने रोडवेज चालको व परिचालकों को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

आज मदद सेवा संस्था की ओर से सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह के नेतृत्व में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में प्रवासियों को गाँव पहुचाने का कार्य कर रहे रोडवेज चालको व परिचालकों को अंगवस्त्र देकर सम्मनित किया गया। इस दौरान सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना में जिला प्रशासन,पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी,सफाई कर्मी,मीडियाकर्मी बंधुओं के साथ-साथ रोडवेज चालको व परिचालकों की भी भूमिका अहम है।

इनका सम्मान व उत्साहवर्धन किया जाना अत्यंत ही हर्ष की बात है। उक्त अवसर पर चौकी प्रभारी कौवा बाग राजाराम द्विवेदी, चौकी प्रभारी असुरन मदन मोहन मिश्रा, सीओ गोरखनाथ कार्यालय के अंजनी मिश्रा, राकेश कुमार सिंह, राम निकोर शुक्ला, गोपाल चौबे, संस्था अध्यक्ष गौरव शर्मा, प्रबन्धक नवनीत यादव, मनीष चंद्र यादव, राहुल लखमानी, सोम बहादुर व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version