Home गोरखपुर यूको बैंक उरुवा में कैम्प लगाकर जनधन खाता धारकों व मनरेगा कार्डधारकों...

यूको बैंक उरुवा में कैम्प लगाकर जनधन खाता धारकों व मनरेगा कार्डधारकों को बाटे गए रुपये

गोरखपुर। विकास खण्ड उरुवा के गाँव बथुआ बुजुर्ग में यूको बैंक उरुवा से सम्बद्ध ग्राहक सेवा केन्द्र भवानीगढ़ द्वारा सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के तहत जनधन खाताधारकों व मनरेगा मजदूरों को रुपयों का भुगतान किया गया।

कैम्प लगाकर किये गए रुपयों के भुगतान में शोसल डिस्टेंस का बकायदा ख्याल रखा गया।

यूको बैंक उरुवा के शाखा प्रबंधक विवेकानंद व सहशाखा प्रबंधक अमिश मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि जनधन खाताधारकों के खाते में जिनका 500 रुपये आया है तथा मनरेगा खाताधारकों के खातों से 1000 रुपये का भुगतान कैम्प लगा कर किया गया है।

भीड़ से बचने व शोसल डिस्टेंस की हिदायद के साथ बैंक यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है। कैम्प में कुल 100 लोगों को रुपयों का भुगतान किया गया।इस अवसर पर ग्राहक सेवा केंद्र के बीएम संजय तिवारी, भी मौजूद रहे।

Exit mobile version