रुद्रपुर में दर्दनाक हादसा, बारात गये 8 लोगों की मौत

375

देवरिया शहर के रुद्रपुर रोड पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप मंगलवार की रात बरात से लौट रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे वाहन में सवार दो सगे भाईयों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का मेडिकल कालेज गोरखपुर में उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

Advertisement

सदर कोतवाली के ग्राम खोराराम निवासी महेंद्र वर्मा के घर से मंगलवार की शाम बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम सोहनपुर बरात गई थी। रात को भोजन करने के बाद एक बोलेरो में सवार होकर बराती गांव के लिए रवाना हुए। रात को एक बजे बोलेरो शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद बोलेरो पलट गई।