देवरिया शहर के रुद्रपुर रोड पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप मंगलवार की रात बरात से लौट रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे वाहन में सवार दो सगे भाईयों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का मेडिकल कालेज गोरखपुर में उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
सदर कोतवाली के ग्राम खोराराम निवासी महेंद्र वर्मा के घर से मंगलवार की शाम बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम सोहनपुर बरात गई थी। रात को भोजन करने के बाद एक बोलेरो में सवार होकर बराती गांव के लिए रवाना हुए। रात को एक बजे बोलेरो शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद बोलेरो पलट गई।