Home गोरखपुर 30 दिन पहले बनी सड़क पहली बारिश में ही बह गई, गुणवत्ता...

30 दिन पहले बनी सड़क पहली बारिश में ही बह गई, गुणवत्ता पर सवाल

गोरखपुर। चरगांवा ब्लॉक के परमेश्वरपुर नवापार पंचायत भवन से कठउर गांव तक पिच रोड का निर्माण कार्य पूरा हुए अभी 30 दिन ही हुए होंगे की पहली ही बारिश ने सड़क के गुणवत्ता का पोल खोल दिया। सड़क जगह जगह टूटकर बैठने लगी है। ज्यादातर हिस्सा बेकार होने लगा है।

आपको बता दें कि पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर नवापार से कठौर गांव तक पिच रोड निर्माण कराया था। इस रोड का शिलान्यास 4 माह पूर्व किया था जिसकी लागत एक करोड़ 27 लाख थी।।इस सड़क का निर्माण ग्रामीण अभियंता विभाग द्वारा सड़क का निर्माण करना था।

पिच रोड का निर्माण कार्य अभी पूरा हुआ ही था कि बरसात होने से रोड के साथ साथ पटरी भी जगह-जगह टूटकर बैठ गई। जिससे ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

ग्रामीणों का कहना है की सड़क की गुणवत्ता का पता इसी बात से पता चलता है की सड़के बनने के चंद दिनों के बाद ही सड़क जगह जगह से बेकार भी होने लगी है।

गांव के प्रमोद, संदीप, सुदर्शन, राजू सिंह, प्रदीप गुप्ता आदि ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। जिससे सड़क पहली ही बरसात में टूटकर बैठने लगी।

इस संबंध में विधायक प्रतिनधि अरविंद सिंह ने बताया की ग्रामीणों ने सड़क टूटने की शिकायत की है आरईएस के उच्च अधिकारियों से बात कर कार्रवाई करने को कहा गया है।

इस संबंध में आर एस ई के अवर अभियंता रविन्द्र सिंह ने बताया कि जानकारी हुई है जहाँ भी सड़क खराब हुई है। जल्द ही मरम्मत करा दिया जाएगा।

Exit mobile version