30 दिन पहले बनी सड़क पहली बारिश में ही बह गई, गुणवत्ता पर सवाल

1220

गोरखपुर। चरगांवा ब्लॉक के परमेश्वरपुर नवापार पंचायत भवन से कठउर गांव तक पिच रोड का निर्माण कार्य पूरा हुए अभी 30 दिन ही हुए होंगे की पहली ही बारिश ने सड़क के गुणवत्ता का पोल खोल दिया। सड़क जगह जगह टूटकर बैठने लगी है। ज्यादातर हिस्सा बेकार होने लगा है।

Advertisement

आपको बता दें कि पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर नवापार से कठौर गांव तक पिच रोड निर्माण कराया था। इस रोड का शिलान्यास 4 माह पूर्व किया था जिसकी लागत एक करोड़ 27 लाख थी।।इस सड़क का निर्माण ग्रामीण अभियंता विभाग द्वारा सड़क का निर्माण करना था।

पिच रोड का निर्माण कार्य अभी पूरा हुआ ही था कि बरसात होने से रोड के साथ साथ पटरी भी जगह-जगह टूटकर बैठ गई। जिससे ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

ग्रामीणों का कहना है की सड़क की गुणवत्ता का पता इसी बात से पता चलता है की सड़के बनने के चंद दिनों के बाद ही सड़क जगह जगह से बेकार भी होने लगी है।

गांव के प्रमोद, संदीप, सुदर्शन, राजू सिंह, प्रदीप गुप्ता आदि ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। जिससे सड़क पहली ही बरसात में टूटकर बैठने लगी।