Home उत्तर प्रदेश खजनी क्षेत्र में सड़क हादसे में दरोगा समेत पांच घायल, एक की...

खजनी क्षेत्र में सड़क हादसे में दरोगा समेत पांच घायल, एक की मौत

खजनी थाना क्षेत्र में आज एक सड़क दुर्घटना में दरोगा सहित पांच ब्यक्ति गम्भीर रूप घायल हो गए जबकि एक ब्यक्ति ने इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया.

शुक्रवार के लगभग 9 बजे सुबह गोरखपुर की ओर से तेज रप्पतार में आ रही पिकप अनियन्त्रित होकर खजनी से आ रही ऑटो में टक्कर मार दी.


हादसे में बांसगांव थाना क्षेत्र हरनहीँ चौकी पर तैनात दरोगा सूरज गुप्ता कांस्ट्रेबल मोहम्मद जाहिर खान भी चपेट में आ गये. ऑटो में सवार एक पैसेंजर की मौत हो गयी ।सूचना पर पहुँचे उपनिरिक्षक रुद्र प्रताप सिंह ,व अरविंद यादव प्रभाकर पांडे खजनी थाने समस्त फोर्स मौके पर पहुँचे ,घायल को तत्काल को जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया.

Exit mobile version