पानी का पैसा मांगने पर पीजी कॉलेज के सामने दुकानदार पर तान दी रिवॉल्वर

402

महराजगंज जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पीजी कॉलेज के सामने चाय की दुकान पर आज दोपहर में एक वारदात हो गई।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज के पास अजय कुमार के चाय की दुकान में कुछ लड़के पहुंचे और पानी का बंद बोतल मांगे। दुकानदार ने जब पानी के रुपये मांगे तो एक लड़के ने दुकानदार पर रिवॉल्वर तान दिया।

विरोध करने पर दुकानदार से मारपीट करने लगे। वारदात के बाद भगदड़ में दुकान का ज्यादा समान नुकसान हो गया।

पीड़ित दुकानदार अजय कुमार की मानें तो सभी खुद को कॉलेज का छात्र बता कर धौस दिखा रहे थे। फिर पानी मांगे। पानी पी भी लिए, लेकिन जब रुपये देने की बात आई तो सभी दुकानदार से उलझ गए। दुकानदार के साथ मारपीट भी करने लगे। किसी ने रिवॉल्वर तान दिया।

दुकानदार के शोर मचाने पर सभी दुकान में तोड़फोड़ करने लगे। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई है।

वारदात में कौन लोग थे? घटना के पीछे सही वजह क्या रही? रिवॉल्वर किसने दिखाई इन सब बिंदुओं पर पुलिस पड़ताल कर रही है।