गोरखपुर। गिरोह बनाकर घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना सहित आठ लोगों को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार करते हुए विगत दिनों रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में घटित 32 लाख रुपये लूट की घटना का खुलासा किया।बताते चलें कि महराजगंज जनपद अंतर्गत नौतनवा थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी को इन्ही लोगो ने लूट के इरादे से चिलुआताल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के पास गोली मारी थी। जिसकी इलाज के दौरान बाद में मौत हो गई थी।गिरफ्तार अपराधियों का पहले से भी एक बड़ा अपराधिक इतिहास है। गोरखपुर जनपद के विभिन्न थानों में इनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।