Home उत्तर प्रदेश जमीनी विवाद में रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या..

जमीनी विवाद में रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या..

गोरखपुर।

गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सीधेगौर में जमीनी विवाद में गांव के एक व्यक्ति ने रिटायर्ड फौजी गौरीशंकर तिवारी के दरवाजे पर चढ़कर गोली मार दी। जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हलगंज लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर किया। मृतक के सीने में दो गोली व बांए तरफ जंघे पर एक गोली लगी है। मृतक के एकलौते पुत्र मनोज तिवारी ने बताया कि रविवार की रात आठ बजे गांव के ही ओमप्रकाश तिवारी उर्फ डबलू तिवारी ने घर पर चढ़कर फाटक खोलवाकर तत्काल रिवाल्वर से चार गोली मार दिया। जिसमें दो गोली सीने व एक जंघे में लग गयी। मैं अकेला होने कारण पिता को संभालने लगा इतने में वह फरार हो गया।

मनोज ने बताया कि लगभग पौने दो माह पहले हमलावर के पिता ज्ञानचंद तिवारी से हमारे पिता ने बल्थर देवार में 45 डिस्मिल जमीन दो लाख में बैनामा करवाया था। बैनामे के बाद से ही उनका पुत्र ओमप्रकाश तिवारी और पैसे की मांग कर रहा था। पंद्रह दिन पहले मैं दिल्ली में था इसी बीच ओमप्रकाश ने फोन पर जान माल की धमकी दी। जो मेरे मोबाइल में रिकार्ड है। मनोज ने बताया कि मैं दिल्ली में जाब करता हूं। रविवार की शाम तीन बजे मैं दिल्ली से घर आया था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और हमलावर के तलाश में है।

Exit mobile version