लॉकडाउन में सन्नाटा पाकर शहर में चला आया हिरन, कुत्तों ने दौड़ाकर काटा
महारगंज। लॉकडाउन में एक तरफ जहां लोग घरों में कैद हैं वहां प्राकृतिक खुलकर सांसे ले रही है। वायुमंडल साफ हो गया है नीला आसमान दिखने लगा है नदियों का पानी स्वच्छ नजर आ रहा है। जीव जंतु ही निर्भय होकर विचरण कर रहे हैं। ऐसा कुछ वाकया कल महाराजगंज में भी देखने को मिला।
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भवानीपुर के पास लॉकडाउन में सन्नाटा पाकर बीते दिन बुधवार को सुबह- सुबह जंगल से भटक कर एक हिरन गांव में पहुंच गया। जहां हिरन को देख कुत्तों ने उसे दौड़ा लिया और उसे काट कर बुरी तरह से घायल कर दिया।
गांव वाले जब तक वहां पहुंचे तो किसी तरह कुत्तों के चंगुल से हिरण को बचाया और वन विभाग को इसकी सूचना दी।