गोरखपुर से रविकिशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये जीत मोदी और योगी जी के विकास की नीतियों के साथ मेरी पत्नी प्रीति शुक्ला के मेहनत की जीत है
ये प्रधानी का नही प्रधानमंत्री का चुनाव था ,हम लोगो ने बहुत मेहनत की है।
डायलॉग बोलते हुए कहा कि दुनिया झंड बा और विरोधियों क मुँह हमेशा के लिये बन्द बा।
वही बॉसगाँव लोकसभा के कमलेश पासवान ने कहा ये जीत मोदी और योगी जी के विकास की नीतियों की जीत है।