राणा हॉस्पिटल की गलती ने लील ली सौरव की जान, आखिर मां को कब मिलेगा न्याय?
गोरखपुर। बीते 9 अगस्त को गोरखपुर के राणा हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही ने धर्मशाला बाजार निवासी सौरव पांडेय की जान ले ली। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
सौरव की 8 माह की बच्ची भी है जिसे अब पिता का प्यार कभी नहीं मिलेगा। 2 साल पहले ही अभी सौरव की शादी हुई थी, घर वालों की माने तो सौरव के पेट में हल्का दर्द हुआ जिसके बाद वो राणा हॉस्पिटल गया जहां डॉक्टरों ने उसके साथ पता नहीं क्या किया कि उसकी तबियत बिगड़ गयी।
परिवार वालों को बताया गया कि सौरव की तबियत बहुत खराब हो गयी है इसे लेकर तुरंत आप लोग लखनऊ जाइये।
परिवार वाले एम्बुलेंस की तलाश में इधर उधर भटकते है फिर कहीं जाकर उन्हें एम्बुलेंस मिलता है लेकिन तभी जब सौरव को एम्बुलेंस में रखा जा रहा था तो उसकी मां को कुछ शक होता है।
मां अपने लाल की सांस टटोलती है लेकिन सब सुन्न था इसके बाद मां वहीं रोने लगती है क्योंकि उसे सब समझ आ गया था।
मां ने वहीं कहा कि अस्पताल वालों ने मेरे बेटे को मार डाला इतना सुनते ही अस्पताल वाले अस्पताल छोड़ फरार हो जाते हैं।
परिजन पुलिस को सूचित करते हैं और फिर वही होता है जो हमेशा से होता रहा है। पुलिस से आश्वासन मिलता है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
दिन बीतता गया लेकिन अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कल धर्मशाला बाजार के लोगों ने सौरव को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला।