सोशल डिस्टेंसिग के साथ अविनाश गिरी ने मनाया भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव

270

ग्लोबल पेंडमिक कोरोना वायरस के बीच लखनऊ के बिजनेस मैन अविनाश गिरी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार सोशल डिस्टेंसिग के साथ पूरी श्रद्धा के साथ अपने आवास पर मनाया। उन्होंने खुद से ही मटकी भी फोड़ी और कहा कि भाव होना चाहिए तो ईश्वर कहीं भी मिल जाते हैं। भले इस बार गोविंदा अकेले रहे, मगर करोड़ो लोगों की श्रद्धा उनके साथ सदैव है।

Advertisement

गिरी ने कहा कि ” धर्म युद्ध में कोई भी व्यक्ति निष्पक्ष नहीं रह सकता है। धर्म युद्ध में जो व्यक्ति धर्म के साथ नहीं खड़ा है इसका मतलब है वह अधर्म का साथ दे रहा है, वह अधर्म के साथ खड़ा है।” महाभारत के जरिये विश्व को जीवन का सार सिखाने वाले श्री कृष्ण की कृपा आप सभी पर बनी रहे।

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं। बाल गोपाल से मैं प्रार्थना करता हूँ कि हम सब के सभी दुखों को हर कर मानव जाति के लिए सत्य और न्याय का मार्ग बनाएं।