Home न्यूज़ अवैध रेलवे टिकट बनाने वाले गिरोह पर रेलवे पुलिस की कार्रवाई, उपकरण...

अवैध रेलवे टिकट बनाने वाले गिरोह पर रेलवे पुलिस की कार्रवाई, उपकरण भी जप्त

महराजगंज। जिले में अवैध रेलवे टिकट बनाने वालों पर रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रेलवे पुलिस फोर्स नकहा व आनंदनगर की टीम ने फरेंदा क्षेत्र के बरातगाढ़ा, महराजगज कोतवाली क्षेत्र के खुटहा व सिसवा मुंसी चौकी अंतर्गत जंगल मिठौरा में छापा मार कर अवैध रेल टिकट बरामद किया है।

छापेमारी के बाद वहां पर जिन उपकरणों का प्रयोग अवैध टिकट बनाने में किया जाता था उसे भी जप्त कर लिया गया है। मौके से टिकट के धंधेबाज को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

रेलवे पुलिस फोर्स नकहा गोरखपुर के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार के साथ आनंदनगर चौकी प्रभारी सीपी यादव की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बरातगाढ़ा के रेहरवां चौराहा स्थित हरिओम मोबाइल केयर सेंटर एवं कोतवाली महराजगज के सराय खुटहां स्थित सहज जन सेवा केंद्र व सिसवा मुंशी चौकी क्षेत्र के मिठौरा जंगल चौराहा स्थित वीके टेक्निकल इंस्टीट्यूट में रेलवे आरक्षित टिकट का अवैध कारोबार होने की सूचना पर छापा मारा।

इस कार्यवाही में अमित कुमार साहनी पुत्र मदनलाल निवासी झावाकोट थाना फरेंदा, कन्हैया साहनी निवासी सराय खुटहां थाना कोतवाली व विक्रम चक्रवर्ती निवासी मिठौरा जंगल थाना महराजगंज कोतवाली को विभिन्न जगहों के पर्सनल आईडी पर अवैध ढंग से रेल टिकट बनाकर ग्राहकों को बेचने के आरोप में हिरासत में लिया गया। छापा के दौरान उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, कंप्यूटर सीपीयू आदि सामग्री जब्त की गई है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास से अधिक मात्रा में रेल टिकट बरामद हुआ है। उनके खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version