तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के फॉर्म हाउस पर क्राइम ब्रांच का छापा

436

कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच में भी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तीन दिन की तब्लीगी जमात का बड़ा आयोजन कराने वाले मौलाना साद पर दिल्ली पुलिस की शिकंजा काफी कस गया है।

Advertisement

महामारी में लोगों की जान को खतरे में डालने तथा हत्या की साजिश में नामजद मौलाना साद के फार्म हाउस शामली के कांधला में गुरुवार को दिन में दिल्ली पुलिस की टीम ने छापा मारा है। क्राइम ब्रांच की टीम फार्म हाउस के मौलाना साद के बारे में तथ्य खोज रही है। टीम में आधा दर्जन से भी अधिक लोग पीपीई किट में हैं।

शामली के कांधला में मौलाना साद के फार्म हाउस पर आज दिन में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा है। यहां पर सुरक्षा के लिहाज से टीम पीपीई किट में मौजूद है।

टीम ने गुरुवार को नजामुद्दीन मरकज के मौलाना मोहम्मद साद कंधालवी के शामली में फार्म हाउस पर छापेमारी की है। दिल्ली पुलिस की टीम विशाल फार्म हाउस की तलाशी कर रही है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम दिन में आधा दर्जन से ज्यादा गाडिय़ों के काफिला के साथ छापा मारने पहुंची है। मौलाना साद के खिलाफ दिल्ली में कई केस दर्ज हैं।