संदीप त्रिपाठी, गोरखपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है मतदान के बाद नतीजे भी आ चुके हैं। बात करें गोरखपुर जनपद की तो इस बार के चुनाव में गोलियों की तडतडाहट भी खूब सुनाई दी।
आपको बता दें कि जनपद के खजनी इलाके के मिश्रौलिया गांव के प्रधान पद के प्रत्याशी राघवेंद्र दुबे को गोली मारकर मौत के घाट विरोधियों ने उतार दिया था।
मतगणना के नतीजे आने के बाद राघवेंद्र चुनाव में विजई घोषित हुए। हालांकि वहां अब दोबारा चुनाव कराना होगा खजनी के मिश्रौलिया के रहने वाले राघवेंद्र का गोली लगने के बाद इलाज के दौरान निधन हो गया था।
मतगणना में उन्हें 290 मतों से विजई घोषित किया गया। कुल 937 वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी हत्यारोपी शंभू यादव को 647 मत प्राप्त हुआ था।
वही गुलरिया क्षेत्र में बृजेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी लेकिन नतीजा आने के बाद पता चला उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।