महराजगंज। नेपाल का एक शातिर मुजरिम चौक थाना के शौचालय का रोशनदान तोड़ कर मंगलवार को फरार हो गया।
इस मामले में एसपी प्रदीप गुप्ता ने फौरन चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार दूबे को लाइन हाजिर कर दिया।
मामले की जांच सीओ सदर राजू कुमार साव को सौंप दिया। चौक पुलिस ने पहले इस घटना को दबाने का प्रयास किया था लेकिन मामला एसपी तक पहुंच गया।
मित्र राष्ट्र नेपाल के जिला नवलपरासी के थाना सेमरा ग्राम पंचायत हरखपुरा निवासी राजमन चौहान की चौक क्षेत्र के खोस्टा गांव में रिश्तेदारी है।
बताया जा रहा है कि चार दिन पहले क्राइम ब्रांच की टीम उसे ने पकड़ा था। चौक क्षेत्र में कई चोरियों में उसके संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही थी और पूछताछ में वह जुर्म कबूल भी कर लिया था।
राजमन चौहान एनडीपीएस एक्ट में निचलौल थाना से जेल जा चुका है। चौक पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम चार दिन से राजमन चौहान से पूछताछ कर रही थी ।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह वह शौच के लिए थाना के शौचालय में गया और साथ मे पुलिस कर्मी हाथ में हड़कड़ी पहनाकर ले गए।
वह शौचालय के अंदर पानी की टोटी को खोल दिया और शौचालय में लगे रोशनदान को तोड़ कर रोशनदान से कूद पीछे जंगल की तरफ फरार हो गया। हथकड़ी ढीली थी उसमें से हाथ को सरका कर निकाल लिया ।
इसकी भनक लगने के बाद चौक थाना में अफरा-तफरी मच गई। इस मामले में एसपी प्रदीप गुप्ता का कहना है कि थाना से मुल्जिम के भागने के मामले में प्रथम दृष्टया थानाध्यक्ष अरुण कुमार दूबे दोषी प्रतीत हुए हैं।
इसलिए तत्काल प्रभाव से उनको लाइन हाजिर कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है।