थाने से भागा कैदी, एसपी ने चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक को किया लाइन हाजिर

383

महराजगंज। नेपाल का एक शातिर मुजरिम चौक थाना के शौचालय का रोशनदान तोड़ कर मंगलवार को फरार हो गया।

Advertisement

इस मामले में एसपी प्रदीप गुप्ता ने फौरन चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार दूबे को लाइन हाजिर कर दिया।

मामले की जांच सीओ सदर राजू कुमार साव को सौंप दिया। चौक पुलिस ने पहले इस घटना को दबाने का प्रयास किया था लेकिन मामला एसपी तक पहुंच गया।

मित्र राष्ट्र नेपाल के जिला नवलपरासी के थाना सेमरा ग्राम पंचायत हरखपुरा निवासी राजमन चौहान की चौक क्षेत्र के खोस्टा गांव में रिश्तेदारी है।

बताया जा रहा है कि चार दिन पहले क्राइम ब्रांच की टीम उसे ने पकड़ा था। चौक क्षेत्र में कई चोरियों में उसके संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही थी और पूछताछ में वह जुर्म कबूल भी कर लिया था।

राजमन चौहान एनडीपीएस एक्ट में निचलौल थाना से जेल जा चुका है। चौक पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम चार दिन से राजमन चौहान से पूछताछ कर रही थी ।