एपीजे अब्दुल कलाम की 90वीं जयंती पर राष्ट्रपति कोविंद ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की 90वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
“राष्ट्रपति कोविंद ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर उत्तरी कमान, उधमपुर, जम्मू–कश्मीर में पुष्पांजलि अर्पित की,” राष्ट्रपति भवन ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया।
जनता के राष्ट्रपति होने से लेकर सबसे महत्वपूर्ण भारतीय मिसाइलों के विकास तक पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने विभिन्न क्षेत्रों में देश के विकास में योगदान दिया है।