Home राष्ट्रीय एपीजे अब्दुल कलाम की 90वीं जयंती पर राष्ट्रपति कोविंद ने दी श्रद्धांजलि

एपीजे अब्दुल कलाम की 90वीं जयंती पर राष्ट्रपति कोविंद ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की 90वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।

“राष्ट्रपति कोविंद ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर उत्तरी कमान, उधमपुर, जम्मू–कश्मीर में पुष्पांजलि अर्पित की,” राष्ट्रपति भवन ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया।

जनता के राष्ट्रपति होने से लेकर सबसे महत्वपूर्ण भारतीय मिसाइलों के विकास तक पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने विभिन्न क्षेत्रों में देश के विकास में योगदान दिया है।

एयरोस्पेस वैज्ञानिक, कलाम ने भारत के दो प्रमुख शोध संगठनों के साथ काम किया जो की है डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) और इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO)।

उनके विज्ञान और राजनैतिक क्षेत्र में कार्य के लिए 11वें राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया गया। भारत के मिसाइल कार्यक्रमों के विकास में उनकी भूमिका के लिए उन्हें भारत के मिसाइल मैन के रुप में जाना जाता है।

उनके निधन के पांच साल बाद भी उनके योगदान को देश में कुछ बेहतरीन वैज्ञानिक और तकनीकी विकास के रूप में याद किया जाता है।

डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम ने 27 जुलाई 2015 को आईआईएम शिलांग में अपना लेक्चर देते समय उन्हों ने अपनी अंतिम सांस ली, वहां वो गिर गए थे और कार्डियक अरेस्ट से उनकी मृत्यु हो गई।

Exit mobile version