Home गोरखपुर गोरखपुर महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी, जमीन से आसमान तक होगा ‛महोत्सव’

गोरखपुर महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी, जमीन से आसमान तक होगा ‛महोत्सव’

गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव की तैयारियां आखिरी चरण में पहुंच गई है। तीन दिनों में महोत्सव में जमीन से आसमान तक जमकर धमाल होगा। गोरखपुर विश्वविद्यालय में जहां 11-13 जनवरी तक बॉलीवुड कलाकार रंग जमाएंगे। वहीं नुमाइश ग्राउंड में प्रदर्शनी लगेगी, चंपा देवी पार्क से लेकर नौकायन केंद्र तक पैराग्लाइडिंग और पैरा मोटरिंग के एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ शहरवासी उठा सकेंगे।

यह जानकारी महोत्सव समिति के अध्यक्ष और गोरखपुर मंडल के कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में दी। कहा कि 11 जनवरी को महोत्सव का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जबकि 13 जनवरी को समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव से पर्यटन व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को एक ही जगह पर कला, संस्कृति, शिल्प, व्यंजन, गीत-संगीत, योग, साहसिक पर्यटन, क्रीड़ा व शासन की योजनाओं बारे में जानकारी मिलेगी।

स्थानीय कला व संगीत को प्रोत्साहित करने के लिए कलाकारों को मुख्य मंच पर प्रचुर समय दिया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर जयंती माला द्वारा कत्थक की प्रस्तुति की जाएगी। इसके बाद विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। राष्ट्रीय व स्थानीय कलाकारों द्वारा सबरंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी।

13 जनवरी को आयोजित होने वाली बॉलीवुड नाइट में सोनू निगम, भजन गायिका अनुराधा पौंडवाल, कामेडियन राजू श्रीवास्तव और सिनेअभिनेता तथा सदर सांसद रवि किशन अटल बिहारी बाजपेयी की कविताओं का पाठ करेंगे। इनके अलावा नेहा बनर्जी द्वारा कत्थक नृत्य व दशावतार पर नृत्य नाटिका, गीतांजलि शर्मा के मयूर नृत्य, सैक्सोफोन वादक एसएस सुब्बालक्ष्मी भी अपने कला का जलवा दिखाएंगे।

महोत्सव में 11-17 जनवरी तक विश्वविद्यालय प्रागंण में शिल्प व सरस मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें 100 हस्तशिल्प स्टाल, वाणिज्यिक स्टाल आदि के माध्यम से हस्त शिल्पियों व उनकी वाणिज्यिक गतिविधियों का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसी दौरान व्यापार मेला व आटोमोबाइल एक्सपो का आयोजन भी प्रस्तावित है।

महोत्सव में उद्यमियों व प्रायोजकों को भी प्रचार-प्रसार के लिए स्टाल उपलब्ध कराया जा रहा है। फूड स्टाल, पुस्तक मेला, गेम जोन और विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। विश्वविद्यालय प्रांगण में ही छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version