कुशीनगर से आ रही थी गर्भवती, इमरजेंसी में एंबुलेंस में ही टेक्नीशियन ने कराया सुरक्षित प्रसव

427

गोरखपुर। कुशीनगर के विशुनपुरा गांव में मायके में रह रही प्रसूता को गोरखपुर के एंबुलेंस से मदद मिली और एंबुलेंस में ही उनका सुरक्षित प्रसव हो गया।

Advertisement

समय से निजी साधन न मिलने पर उनके पति उन्हें बाइक से लेकर चरगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आ रहे थे।

इस बीच 102 नंबर पर काल की गयी और गोरखपुर में सिधावल चौराहे के पास एंबुलेंस मिल गयी और सरैया पहुंचते-पहुंचे प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एंबुलेंस में ही प्रसव कराया गया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

चरगांवा ब्लॉक के जंगल अयोध्या प्रसाद की रहने वाले जितेंद्र की शादी तीन साल पहले कुशीनगर के विशुनपुरा गांव की निर्मला से हुई। निर्मला का पहला बच्चा गर्भ में था, वह अपने मायके में थीं।

बीते भोर में निर्मला को तेज प्रसव पीड़ा हुई तो उनके परिवार के लोग साधन की तलाश में लग गये। जब तक साधन का इंतजाम होता प्रसव पीड़ा और भी तेज हो गयी।

जितेंद्र ने बताया कि उन्होंने पत्नी को बाइक पर बीच में बैठाया और पीछे साली को बैठा कर बाइक से ही चल पड़े। इस दौरान उनकी साली ने 102 नंबर लगाया। सूचना मिलने के बाद भोर के 3.28 बजे एंबुलेंस सिधावल चौराहे पर पहुंच गयी।