Home न्यूज़ बिना जांच कोरोना मरीज़ के एम्बुलेंस को गोरखपुर में एंट्री देने वाले...

बिना जांच कोरोना मरीज़ के एम्बुलेंस को गोरखपुर में एंट्री देने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड

गोरखपुर के सहजनवां थाने के सामने बने बैरियर पर तैनात दरोगा शंभू सिंह और सिपाही नंदलाल गौड़ तथा नंद किशोर पाण्डेय को एसएसपी डा. सुनील गुप्ता ने सोमवार को सस्पेंड कर दिया। आरोप है कि उन्होंने उस एंबुलेंस को नहीं रोका था जिससे बाबू लाल व अन्य उरूवा पहुंच गए थे। हालांकि पुलिस कर्मियों का कहना था कि उन्होंने गाड़ी को रोकी थी पर अन्य गाड़ियों की आड़ में धीरे-धीरे एंबुलेंस निकल गई थी।

उरूवा के हाटा बुजुर्ग गांव निवासी बाबूलाल को दिल्ली स्थित सफदरगंज हास्पिटल से एंबुलेंस से ले आया गया था। रविवार की दोपहर में उसकी एंबुलेंस गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर सहजनवां थाने के सामने बने बैरियर को क्रास की थी। उस समय एसआई शंभू सिंह, सिपाही नंदलाल गौड़ और नंदकिशोर के अलावा दो होमगार्ड की ड्यूटी थी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम और विशेष मजिस्ट्रेट भी तैनात थे।

शनिवार की रात में यह एंबुलेंस मरीज लेकर चली थी। एंबुलेंस के चालक ने हार्ट के मरीज परचा रखा था। बैरियर एंबुलेंस भी धीरे-धीरे आसानी से निकल गई। हालांकि पुलिसवालों का कहना था कि उन्होंने एंबुलेंस को रोका था लेकिन वे अन्य गाड़ियों के पीछे-पीछे धीरे-धीरे निकल गई। जब जानकारी हुई तब वह जा चुकी थी। फिलहाल उन्होंने इसकी खबर आगे कहीं नहीं की थी। एसएसपी ने इसमें लापरवाही सामने आने पर तीनों पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है।

Exit mobile version