लॉकडाउन के दौरान देश भर में ट्रकों से जरूरी सामानों की ढुलाई हो रही है। सफर के दौरान ड्राइवर और खलासी की परेशानी और टायर पंचर व तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ रहा है।
इससे राहत दिलाने के लिए शासन ने राष्ट्रीय राजमार्गो पर भोजनालय, ढाबा समेत वर्कशाप खोलने की तैयारी में है। इस संबंध में सोमवार को शासन ने प्रदेश भर के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने भारत सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक ढाबों और वर्कशॉप के संचालन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। जहां ढाबों को चिन्हित करके वर्कशॉप शुरू कराया जाए। संचालक का पूरा ब्यौरा परिवहन आयुक्त कार्यालय भेजना होगा।