राजस्थान के चित्रकूट नगर के एक प्रेमी की ऐसी कहानी सामने आई है जिसकी करतूत जानकर सब हैरान हैं।
Advertisement
कहते हैं कि प्यार जो ना कराएं अगर आपको यकीन नहीं है तो चित्रकूट की इस कहानी को ही देखिए।
दरअसल अविनाश नामक युवक देर रात अपनी गर्लफ्रेंड की चॉकलेट खाने की जिद को पूरा करने के लिए कुछऐसा कर बैठा कि अब वह जेल की हवा खा रहा है।
जानकारी के अनुसार युवक की गर्लफ्रेंड ने देर रात चॉकलेट खाने की जिद कर डाली। अब युवक के लिए संकट खड़ा हो गया क्योंकि अगर चॉकलेट नहीं दिला पाए तो ब्रेकअप की धमकी भी गर्लफ्रेंड की तरफ से दी गई थी।
जिसे पूरा करने के लिए अविनाश ने रात में सड़क पर दुकान तलाशने लगा लेकिन जब उसे निराशा हाथ लगी तो उसने दुकान का ताला तोड़कर 20 हजार रुपये की चॉकलेट चुरा ली।
700 चॉकलेट चोरी, पुलिस ने 695 किए जब्त
दुकानदार के अनुसार उसके 700 चॉकलेट चोरी हुए हैं। अविनाश चित्रकूट नगर का ही रहने वाला है।
उसे इस फ्रिज के दुकान में रखे होने की भी पहले से जानकारी थी। पुलिस ने चॉकलेट जब्त की तो उसकी संख्या पांच कम मिली।
सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ा
फ्रीज में 5 रुपए से लेकर 300 रुपए तक की करीब 700 चॉकलेट थी, जाे चाेरी हाे गईं। आरोपियों ने दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया।