Home क्राइम पुलिस ने जारी की गोरखपुर के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट, आप...

पुलिस ने जारी की गोरखपुर के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट, आप भी देखिए

गोरखपुर। कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो चुकी है। हर स्तर से अपराधियों, गैंगेस्टरो की लिस्ट तैयार की जा रही है। इसी क्रम में गोरखपुर पुलिस ने भी जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट जारी की है।

पुलिस सूत्रों का कहना है को अब इन अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है। इनको प्रश्रय देने वालों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

सूत्रों का कहना है कि सरकार के तरफ से आये आदेश में कहा गया है कि जिले के टॉप के अपराधियों की लिस्ट बना कर उनपर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ऐसा मैसेज जनता में जाना चाहिए कि सरकार अपराधियों पर कार्यवाई कर रही है।

गौरतलब है कि सूबे में अपराधियों की लगाम कसने के लिए पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश के सभी जिलों से टॉप-10 बदमाशों की एक लिस्ट तैयार कराई थी। इस सूची में उन लोगों का नाम मांगा गया था जिनके खिलाफ सख्ती से पूरे जिले में शांति कायम रह सकेगी।

इसी क्रम में गोरखपुर पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख सुधीर सिंह सहित अन्य 10 लोगों के नाम शासन को भेजे थे। लिस्ट में शामिल बदमाशों में ज्यादातर जमानत पर हैं।

चार हत्याओं का आरोपी एक बदमाश राघवेन्द्र यादव फरार चल रहा है। उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित है।

बता दें कि टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट बनाए जाने के दौरान ये भी तय हुआ था कि इन पर अफसरों की कड़ी नजर रहेगी। जमानत पर बाहर निकले बदमाशों पर थाने की पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच भी कड़ी नजर रखेगी।

वहीं हर महीने इनकी गतिविधियों पर समीक्षा भी होगी। जबकि जो फरार हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई जाएंगी।

वहीं एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता का कहना है कि नवम्बर में तैयार हुई टॉप टेन बदमाशों की लिस्ट में अभी बदलाव नहीं हुआ है। रविन्द्र ढाढ़ी की हत्या हो चुकी है उसका नाम सूची से निकालकर दूसरे का नाम शामिल किया जाएगा।

इस सप्ताह बैठक कर अफसरों की रिपोर्ट के आधार पर सूची अपडेट की जाएगी। इनमें जो जमानत पर बाहर हैं उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जो फरार हैं उनकी तलाश तेज की जा रही है।

Exit mobile version