पुलिस ने जारी की गोरखपुर के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट, आप भी देखिए

922

गोरखपुर। कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो चुकी है। हर स्तर से अपराधियों, गैंगेस्टरो की लिस्ट तैयार की जा रही है। इसी क्रम में गोरखपुर पुलिस ने भी जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट जारी की है।

Advertisement

पुलिस सूत्रों का कहना है को अब इन अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है। इनको प्रश्रय देने वालों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

सूत्रों का कहना है कि सरकार के तरफ से आये आदेश में कहा गया है कि जिले के टॉप के अपराधियों की लिस्ट बना कर उनपर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ऐसा मैसेज जनता में जाना चाहिए कि सरकार अपराधियों पर कार्यवाई कर रही है।

गौरतलब है कि सूबे में अपराधियों की लगाम कसने के लिए पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश के सभी जिलों से टॉप-10 बदमाशों की एक लिस्ट तैयार कराई थी। इस सूची में उन लोगों का नाम मांगा गया था जिनके खिलाफ सख्ती से पूरे जिले में शांति कायम रह सकेगी।

इसी क्रम में गोरखपुर पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख सुधीर सिंह सहित अन्य 10 लोगों के नाम शासन को भेजे थे। लिस्ट में शामिल बदमाशों में ज्यादातर जमानत पर हैं।

चार हत्याओं का आरोपी एक बदमाश राघवेन्द्र यादव फरार चल रहा है। उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित है।