Home उत्तर प्रदेश गगहा हत्याकांड में पुलिस ने जारी की संदिग्धों की तस्वीर, 25000₹ का...

गगहा हत्याकांड में पुलिस ने जारी की संदिग्धों की तस्वीर, 25000₹ का इनाम घोषित

गोरखपुर। गगहा क्षेत्र में पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे रितेश मौर्या की हत्या के बाद क्षेत्र में काफी आक्रोश का माहौल है।

इस बीच पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तस्वीर जारी कर लोगों से संदिग्ध हमलावरों के बारे में जानकारी मांगी है।

पुलिस ने तस्वीर जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि अगर आप इन तस्वीर में दिख रहे लोगों को पहचानते हैं तो पुलिस विभाग को बता सकते हैं।

पहचान बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और 25 हजार इनाम भी दिया जाएगा।

आपको बता दें कि रितेश मौर्या जिला पंचायत सदस्य चुनाव की तैयारियों में लगे हुए थे। 10 मार्च की शाम वह क्षेत्र में अपना बैनर पोस्टर लगवा रहे थे।

इसी बीच हेलमेट लगाकर आए दो बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर रितेश मौर्या को बुरी तरह से घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने एक्शन लेते हुए टीमें गठित की हैं और जांच में जुटी हुई है।

गोरखपुर पुलिस महत्वपूर्ण नंबर जिन पर सूचना देनी है

1-पुलिस अधीक्षक (साऊथ) 9454401055

2-क्षेत्राधिकारी बांसगांव 9454401414

3-स्वाट टीम प्रभारी सादिक परवेज – 8299527574

4-थानाध्यक्ष गगहा- 9454403509, 9260936057

Exit mobile version