कंटेनर लेकर भाग रहे वाहन चोर को पुलिस ने दबोचा, उड़ गई RDX पकड़े जाने की अफवाह

636

महराजगंज। काठमांडू से आने के बाद सोनौली में एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी के सामने से कंटेनर ट्रक चोरी हो गया। एक घंटे बाद जब सोनौली पुलिस को जानकारी हुई तो महकमा में हड़कंप मच गया।

Advertisement

वायरलेस पर सूचना प्रसारित होने के बाद गोरखपुर सोनौली राजमार्ग के सभी थाने हाई अलर्ट मोड पर आ गए। ट्रक को रोकने के लिए जगह जगह नाकेबंदी कर दी गई।

कैंपियरगंज से चालक ने कंटेनर को पनियरा की तरफ मोड़ दिया। पनियरा के पहले मुजुरी में ही पुलिस ने बैरियर लगाकर रास्ता रोक दिया।

यह देख चालक ने ट्रक रोक दिया और कहा कि ट्रक में बम है। रास्ता दे दो नहीं तो बम से सबको उड़ा दूंगा। चालक के इतना कहते ही भीड़ भागने लगी।

पुलिस कर्मियों ने भी राइफल तान दिया। चालक ने डराने के लिए अंदर से पानी व नीबू निचोड़ने वाली मशीन फेंकना शुरू किया। लेकिन पुलिस कर्मियों ने चालक के मंसूबे को सफल नहीं होने दिया और उसे गिरफ्त में ले लिया।

थोड़ी देर बाद सोनौली पुलिस पहुंची। कंटेनर व चालक को सोनौली ले गई। सोनौली कोतवाली के थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि इस मामले में चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।