महराजगंज। काठमांडू से आने के बाद सोनौली में एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी के सामने से कंटेनर ट्रक चोरी हो गया। एक घंटे बाद जब सोनौली पुलिस को जानकारी हुई तो महकमा में हड़कंप मच गया।
Advertisement
वायरलेस पर सूचना प्रसारित होने के बाद गोरखपुर सोनौली राजमार्ग के सभी थाने हाई अलर्ट मोड पर आ गए। ट्रक को रोकने के लिए जगह जगह नाकेबंदी कर दी गई।
कैंपियरगंज से चालक ने कंटेनर को पनियरा की तरफ मोड़ दिया। पनियरा के पहले मुजुरी में ही पुलिस ने बैरियर लगाकर रास्ता रोक दिया।
यह देख चालक ने ट्रक रोक दिया और कहा कि ट्रक में बम है। रास्ता दे दो नहीं तो बम से सबको उड़ा दूंगा। चालक के इतना कहते ही भीड़ भागने लगी।
पुलिस कर्मियों ने भी राइफल तान दिया। चालक ने डराने के लिए अंदर से पानी व नीबू निचोड़ने वाली मशीन फेंकना शुरू किया। लेकिन पुलिस कर्मियों ने चालक के मंसूबे को सफल नहीं होने दिया और उसे गिरफ्त में ले लिया।
थोड़ी देर बाद सोनौली पुलिस पहुंची। कंटेनर व चालक को सोनौली ले गई। सोनौली कोतवाली के थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि इस मामले में चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
वही ट्रक कंटेनर ट्रक चोरी में चालक से पूछताछ व जांच में पता चला कि वह पुरंदरपुर क्षेत्र थरौली बुजुर्ग का रहने वाला बंजारा है। पुलिस के मुताबिक पुरंदरपुर थाने से जब जांच कराई गई तो यह पता चला कि चालक थोड़ा विक्षिप्त है।
सोनौली में जिस कंटेनर ट्रक को वह चुराया था उसमें चाभी लगी थी। इसलिए वह आसानी से ट्रक लेकर फरार हो गया। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से अस्सी किमी दूर पनियरा क्षेत्र में पकड़ लिया गया।
चालक ने बताया कि परतावल क्षेत्र में उसकी ससुराल थी ल। वहीं ले जाकर ट्रक को खड़ा कर देता। पुलिस हाइवे पर ट्रक ढूंढ़ते ही रह जाती लेकिन मिलता नहीं।
ड्राइवर के झूठे बयान के बाद क्षेत्र में अफवाह फैला गयी कि महराजगंज पुलिस ने RDX और विस्फोटक से लदा ट्रक पकड़ा है। देखते ही देखते यह अफवाह सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैलने लगी।
इस संदर्भ में महाराजगंज पुलिस ने बताया कि आरडीएक्स पकड़े जाने की खबर बिल्कुल अफवाह है। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है ऐसी खबरें फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।