कृपया ध्यान दें! 500 से अधिक हुए एक्टिव केस तो फिर से लग जायेगा लॉकडाउन, आदेश जारी

804

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना रोगी कम होने पर हटाई गईं पाबंदियों के कारण लोग फिर से लापरवाही न बरतें, इसे लेकर राज्य सरकार सख्त हो गई है।

Advertisement

इसी के तहत तय किया गया है कि अब यदि किसी भी जिले में 500 से ज्यादा कोरोना मरीज हुए तो वहां फिर से आंशिक कर्फ्यू लगा दिया जाएगा।

अभी तक 600 से ज्यादा केस होने पर आंशिक कफ्र्यू लगाए जाने की व्यवस्था थी। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ढिलाई बिल्कुल भी न बरती जाए।

अभी कोरोना कम हुआ है, समाप्त नहीं हुआ है। फिलहाल सोमवार से आंशिक कर्फ्यू में और ढील दी जा रही है।

प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय केस पांच हजार से कम हो गए हैं। अब 4,957 एक्टिव केस हैं। मरीजों की यह संख्या करीब तीन महीने पहले 24 मार्च को थी।

अब तक प्रदेश में कुल 17.04 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें 16.77 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।