महराजगंज जिले के एआरटीओ कार्यालय में यात्री कर अधिकारी जितेन्द्र दीक्षित की कोरोना से संक्रमित होने के कारण लखनऊ के अस्पताल में इलाज चल रहा था जहाँ इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई।
उनकी मौत के बाद एआरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों व आसपास के दुकानदारों में दहशत व्याप्त है । आज दिन रविवार को कार्यालय भवन को सैनेटाइजेशन कराकर सील कर दिया गया।
वही संक्रमण और न फैले इसके लिए एआरटीओ रमेश चंद्र भारती ने डीएम से कार्यालय को कुछ दिनों के लिए बंद रखने का अनुरोध किया है।
आपको बतादे कि सीतापुर निवासी यात्री कर अधिकारी जितेन्द्र दीक्षित जुलाई-2019 में उप संभागीय परिवहन कार्यालय महराजगंज में तैनात हुए थे। लखनऊ में एक अपना निजी घर था।
55 वर्षीय जितेन्द्र दीक्षित बीते कूछ सालो से डायबिटीज से पीड़ित थे। 29 जुलाई को वह छुट्टी लेकर घर गए और वहां उनकी तबीयत खराब हो गई।
सांस की दिक्कत होने पर वह एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए। चिकित्सकों ने उनकी जांच कराई तो वे कोरोना संक्रमित मिले। उनका इलाज चल ही रहा था कि शनिवार को दोपहर उनकी मौत हो गई।