सोनौली में नेपाली युवक की मौत से दहशत, 2 दिन पहले मुम्बई से लौटा था
महराजगंज। भारत नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे में एक 32 वर्षीय नेपाली युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है कि मृतक युवक नेपाल के नवलपरासी जिले के त्रिवेणी का निवासी था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के बाद पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के नवलपरासी जिले के त्रिवेणी गांव का निवासी युवक सत्येंद्र विश्वकर्मा पुत्र वीर बहादुर विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष बुधवार सुबह अपने मित्र और साले के साथ मुंबई से सोनौली बॉर्डर पहुंचा। जहां अचानक तबियत बिगडऩे के वजह से उसकी मौत हो गई।
उसके साथियों ने बताया कि मृतक को कमजोरी थी, जिसका इलाज मुंबई में ही चल रहा था। दो दिन पहले वह बीमार स्थिति में ही मुंबई से चल कर अपने देश नेपाल जा रहा था कि सोनौली कस्बे में अचानक तबियत बिगडऩे से मौत हो गई।