पाण्डेयहाता पुलिस चौकी इंचार्ज ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को सिखाया सबक
गोरखपुर। देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है, पुलिस भी लोगों से अपील कर रही है कि कृपया लॉक डाउन का पालन करें। कई जगहों पर लॉक डाउन का पालन न करने वालों पर पुलिस सख्ती से पेशा रही है। ऐसे ही आज गोरखपुर के पाण्डेयहाता में देखना को मिला जहां चौकी इंचार्ज राम सिंह ने सड़क पर घूम रहे लोगों को सख्त रुख अपनाते हुए अलग ही अंदाज में सबक सिखाया। उन्होंने लॉक डाउन के दौरान घूम रहे लोगों को चौकी के पास ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए घेरा बनाकर उन्हें सड़क पर बैठा दिया।
Advertisement
पाण्डेयहाता चौकी इंचार्ज राम सिंह ने कहा कि लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वह अपने घर में ही रहे अनावश्यक ना घूमें इसके बाद भी कुछ लोग नहीं मान रहे हैं।
ऐसे लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए घेरा बनाकर उन्हें बैठाकर सजा दी जा रही है कि वह दोबारा घर से ना निकले।