लखनऊ। लगातार 40 दिन शराब की दुकानें बंद होने के बाद जब 4 मई को आदेश के बाद खुली तो मानों जैसे शराब पीने वालों की लॉटरी लग गयी। देशभर में शराब की दुकानों पर लंबी लम्बी कतार लग गयी।
लोग लाइनों में लगकर अपने बारी का इंतजार करने लगे। भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था मानों जैसे फ्री में शराब बंट रही हो। शराब खरीदने वालों में हर कोई नजर आया क्या महिला क्या पुरुष।
शराब की दुकानों को खोलने के पहले दिन यानी 4 मई को उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ से ज्यादा की शराब बिकी. सिर्फ लखनऊ में कल के दिन साढ़े छह करोड़ से ज्यादा रकम जाम में छलका दी गई.
वहीं, कर्नाटक में सरकार को 45 करोड़ का राजस्व मिला. यहां 3.9 लाख लीटर बीयर और 8 लाख लीटर आईएमल की बिक्री हुई.