सरकार की जारी लिस्ट में गोरखपुर ग्रीन जोन से बाहर, अब नहीं मिलेगी छूट
Advertisement
अभी तक 14 दिन तक नया केस नहीं आने पर जिले को रेड से आरेंज और फिर अगले 14 दिनों तक केस नहीं आने पर ग्रीन जोन जिलों में रखा जाता था।
अभी तक 14 दिन तक नया केस नहीं आने पर जिले को रेड से आरेंज और फिर अगले 14 दिनों तक केस नहीं आने पर ग्रीन जोन जिलों में रखा जाता था।
केंद्र सरकार की तरफ से या लिस्ट सुबह जारी की गई जबकि देर रात देवरिया महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में भी मरीजों की पुष्टि हुई है। संभव है कि अब इन जिलों को ऑरेंज लोन में डाल दिया जाएगा।