बेलघाट में पाँच माह की गर्भवती महिला से बलात्कार का प्रयास

571

दुष्कर्म में असफल होने पर आरोपित ने महिला को पीटा-

Advertisement

बृहस्पतिवार को शौच के लिए निकली महिला के साथ रेप का प्रयास-
गोरखपुर।
बेलघाट थाना क्षेत्र के एक गाँव में पाँच माह की गर्भवती महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है।आरोपित एकौना बुजुर्ग का है। आरोप है कि बीते गुरुवार की देर शाम महिला शौच के लिए बाहर निकली थी तभी आरोपित ने उसे घेर लिया।बताया जा रहा है कि घटना की सूचना 100 नम्बर पर पुलिस कंट्रोल रूम को देने के बाद भी बेलघाट पुलिस इस मामले में कार्यवाही करने के बजाय मामले को मैनेज करने में जुटी है।

जानकारी के अनुसार महिला बृहस्पतिवार की शाम शौच के लिए बाहर निकली थी तभी रास्ते मे एकौना बुजुर्ग गाँव के पारस यादव का लड़का शिव चरण उर्फ भंडारी ने उसे घेर लिया।और हाथ पकड़ कर कपड़े फाड़ दिए ।विरोध करने पर गर्भवती महिला के पेट पर लात भी मारा। दुष्कर्म के प्रयास में सफल न होने पर आरोपित ने महिला की बुरी तरह पिटाई की।पीड़िता का शोर सुनकर ग्रामीणों को आते देख आरोपित शिवचरण उर्फ भंडारी भागते-भागते महिला को धमकी देते हुए फरार हो गया।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष बेलघाट देवेंद्र सिंह का कहना है कि 100 नम्बर की सूचना आयी थी।अभी तहरीर नहीं मिली है।तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।