गोरखपुर। एक वर्ष पूर्व जिस दिन एम्स की ओपीडी की शुरुआत हुई थी उसी दिन यहां ऑपरेशन भी शुरू हो गया। पहले दिन तीन मरीजों का ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन एम्स के आयुष विंग में अस्थाई रूप से बनाए गए ऑपरेशन थिएटर में किए गए।
इसके पूर्व एम्स के शुरुआत की सालगिरह सोमवार को अकादमिक रूप से मनाई गई।थिएटर में पूजा-अर्चना की।
पूजा में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव नारायण गुप्ता, डा. रवि गुप्ता, डा. अजय भारती, डा. सुधीर श्याम कुशवाहा, डा. रूचिका अग्रवाल, डा. प्रतिभा अग्रवाल, डा. अलका त्रिपाठी, डा. ऋचा अग्रवाल, डा. अखिलेश शामिल हुए।
उसके बाद डा. यशपाल सिंह और डा. विजेता वाजपेयी ने प्री-एनेस्थेटिक चेकअप किया। सर्जरी के लिहाज से तीनों के ऑपरेशन हाई-रिस्क वाले नहीं हैं।