गोरखपुर। जिला अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का वाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) 31 मार्च तक बंद रहेगा। कोई मरीज नहीं देखे जाएंगे। इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीकांत तिवारी ने बताया कि शासन से निर्देश आने के बाद यह निर्णय लिया गया।
साथ ही प्रधानमंत्री की सलाह के बाद जिला अस्पताल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि भीड़ कम करने के लिए अब सलेक्टिव सर्जरी (जो टाली जा सकती है) नहीं की जाएगी।
प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके सिंह ने बताया कि इस तरह की सर्जरी के लिए भर्ती किए गए मरीजों को शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर सलेक्टिव सर्जरी रोकने के बारे में विचार किया जाएगा। इस तरह की यहां रोज लगभग 50 सर्जरी होती है।
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है। जिला अस्पताल में भीड़ कम हो इसके लिए सर्दी-जुकाम, बुखार, खांसी के मरीजों के लिए संक्रामक रोग विभाग में फीवर क्लीनिक खोल दिया गया है। बावजूद इसके जिला अस्पताल के वाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में मरीजों की भीड़ कम नहीं हो रही है।