Home उत्तर प्रदेश NC हॉस्टल वार्डन का एक साल का कार्यकाल बेमिसाल: विश्वविद्यालय छात्र

NC हॉस्टल वार्डन का एक साल का कार्यकाल बेमिसाल: विश्वविद्यालय छात्र

गोरखपुर।

गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रावास में आयोजित एक कार्यक्रम में वार्डेन प्रोफेसर डॉ अजय कुमार शुक्ला के एक वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर छात्रावास अधीक्षक,कर्मचारी छात्रों ने मिलकर उनका स्वागत और सम्मान किया तथा उम्मीद जताई कि छात्र हित में प्रोफ़ेसर शुक्ला युहीं निरन्तर कार्य करते रहेंगे।

आपको बता दें कि पिछले वर्ष 10 दिसंबर को प्रो. अजय कुमार शुक्ला को विश्वविद्यालय के एनसी हॉस्टल का वार्डन बनाया गया था। प्रो. शुक्ला के वार्डेन बनने के बाद हॉस्टल का कायाकल्प ही परिवर्तन हो गया। शैक्षिक माहौल बना, विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। छात्रावास में मेस का शुभारंभ उनकी विशेष उपलब्धियों में गिना जा सकता है।

इस अवसर पर प्रोफेसर शुक्ला ने छात्रावासियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के स्नेह और सहयोग से एक बेहतर माहौल हॉस्टल में कायम हुआ है। हमें उम्मीद है कि आप सभी हॉस्टल में शैक्षिक सामाजिक वातावरण बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्या उनकी समस्या है। उसका समाधान कराना उनकी प्राथमिकता है। प्रत्येक छात्रावासी कभी भी उनसे अपनी समस्या बता सकता है, उसका निराकरण हर हाल में किया जाएगा। 

प्रोफेसर शुक्ला ने कहा कि जिस हॉस्टल में बाहरी छात्रों का आना जाना था,मारपीट,पढ़ाई का खराब माहौल था वहीं आज इस हॉस्टल में खेलकूद बिजली-पानी भोजनालय साफ-सफाई आदि छात्र उपयोगी समस्याओं का वे खुद निस्तारण करते रहते हैं तथा निरीक्षण करते हैं और खामियां मिलने पर उसका तुरन्त निस्तारण करते है।

Exit mobile version