Home पूर्वांचल महराजगंज एक दिवसीय शीतकालीन निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

एक दिवसीय शीतकालीन निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

पनियरा। महराजगंज जनपद के पनियरा स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य कैंप में मुख्य अतिथि पनियरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश जयसवाल व विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी पनियरा गिरिजा पांडेय, सतीश सिंह जिला संयोजक हिंदू युवा वाहिनी महराजगंज व समस्त ग्राम प्रधान लालजी यादव, राजेश पाल विरेन्द्र जयसवाल, चंद्र भूषण सिंह लालबहादुर मल्ल आदि सभी ने उपस्थित होकर अपना पूरा योगदान दिया।

इस कैंप में हर प्रकार के मरीजों ने अपना चेकअप कराया। इस कैंप में पनियरा स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों ने व 108, 102 एंबुलेंस कर्मचारियों ने अपना पूरा योगदान दिया। इस मौके पर जीवीके एम आर आई के ऑपरेशन हेड रोहित अहूजा, आर एम अनुराग कपूर, प्रोग्राम मैनेजर नौमी नाथ यादव, ज़िला प्रभारी पीयूष श्रीवास्तव नितिन यादव इस कैंप में उपस्थित रहे।

पनियरा स्वास्थ्य के प्रभारी डॉक्टर आदिदेव कश्यप, डॉक्टर हसन अंसारी, डॉक्टर वीर विक्रम सिंह ,डॉक्टर सत्येंद्र, डॉक्टर शमशाद, डॉक्टर नाहिदा, स्टाफ नर्स पुनम, फार्मासिस्ट सुनील उपाध्याय ,बीसीपीएम धर्मेंद्र सिंह एंबुलेंस कर्मचारियों में राजन पांडे, विद्यासागर, दीपक जयसवाल, रवि यादव, मुकेश कुमार, चंद्रभूषण, शेषमणि यादव ,कमलजीत चौहान आदि सभी लोगों ने अपना योगदान दिया पनियरा स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस कर्मचारी 108 102 अपनी एम्बुलेंस मरीजों को हॉस्पिटल ले आए और चेकअप करा कर सकुशल उनको घर तक पहुंचाया।

मरीजों से पूछने पर की यह सेवा कैसी लगी उन्होंने बताया कि सरकार की यह सेवा सबसे उत्तम है रात हो या दिन हो जब कभी हमें एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है तो हम लोग 108 102 पर कॉल करते हैं और 15 से 20 मिनट में एम्बुलेंस हमारे घर पहुंच जाती है और हम को सही समय पर हॉस्पिटल पहुंचा देती है और हमको सही समय पर डॉक्टर की सहायता मिल जाती है इनसे पूछे जाने पर कि एम्बुलेंस कर्मचारियों का व्यवहार कैसा है।

उन्होंने कहा कि इन सभी कर्मचारियों का व्यवहार बहुत ही बढ़िया है यह लोग दिन हो या रात भी हम लोग काल करते हैं सही समय पर पहुंच जाते हैं यह सरकार की सुविधा सबसे बढ़िया है इस कैंप में ढाई सौ से 300 मरीजों का चेकअप किया गया सब को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई सारी सुविधा मुहैया कराई गई थी।

Exit mobile version