पूर्वांचल बैंक में फिर एक ग्राहक हुआ जालसाजी का शिकार, पैसे गायब

635

सहजनवां गोरखपुर, रिपोर्ट: हरगोविंद चौबे: गीडा थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी दो खाता धारकों के खाते से उच्चको ने 2.44 लाख उड़ा दिए पीड़ितों ने गीडा थाने में बैंक मैनेजर के खिलाफ तहरीर देकर जाँच कर कार्रवाई की मांग किया है। बतादें की कुछ दिनों पूर्व इसी बैंक से एक और खाता धारक रामजियावन के खाते से 1.89 लाख गायब होने का मामला सामने आया था जिसकी गुत्थी अभी सुलझी ही नहीं कि फिर दो खाता धारक के साथ ऐसी घटना घट गई। गीडा थाना क्षेत्र की राजकुमारी देवी पत्नी स्व0 विजय प्रताप निवासी जैतपुर व श्रवण कुमार पुत्र स्व लालचंद निवासी जैतपुर जिनका पूर्वांचल बैंक के जैतपुर शाखा में खाता संचालित होता है उचक्कों ने राजकुमारी के खाते से 3 जनवरी 2020 से 07 जनवरी 2020 के बीच 18 किस्तो में उनके खाते से 1,74,000 (एक लाख चौहत्तर हजार) उड़ा दिए एवं श्रवण कुमार के खाते से 70.000रु0 हैकरों द्वारा निकाल लिया गया।

Advertisement

गुरुवार को जब राजकुमारी देवी ने अपने खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक पहुँची तो पता चला कि उनके खाते में सिर्फ 285 रुपए ही बचे हैं इसके पहले उनके खाते में 1,74,285 रुपए थे साथ ही श्रवण कुमार के भी खाते से शुक्रवार को 70.000रु0निकल गये जिसके बाद दोनों खाता धारकों ने अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया जिसे देख कर वो अवाक रह गए और बैंक के कर्मचारी से बात की लेकिन उनको कोई संतोष जनक उत्तर नहीं मिला।

इस संबंध में पीड़ितों ने बैंक मैनेजर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दिया। जब इस खबर की पड़ताल की संवाददाता ने किया तो मामला बिल्कुल सही पाया गया इतना ही नहीं खाता धारकों ने बैंक पर पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग 50 हजार से ऊपर का पैसा निकालने आते हैं तो कर्मचारियों के द्वारा बोला जाता है कि बैंक में पैसा अभी नही है और बिना खाताधारकों के जानकारी के उनके खाते से पैसा निकल जा रहा है इसमे बैंक मैनेजर की मिलीभगत है तभी ऐसा हो रहा है और अगर ऐसा चलता रहा तो हम सब अपना अपना खाता यहाँ से बंद कर लेंगें।

इस बावत बैंक मैनेजर जुनैद अहमद खान का कहना था कि ग्राहकों का पैसा हैदराबाद और प्रतापगढ़ से निकलने का मामला प्रकाश में आरहा है जिसकी जाँच कराई जाएगी तबतक के लिए ब्रांच से कोई भी लेनदेन नहीं होगा
नाराज खाताधारकों ने बैंक के सामने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वालों में विजय हेमन्त रामकुमार रामाशीष बब्लू राजेश संदीप इंद्रेश वीरेंद्र शिव सजीवन बंधु सहित भारी संख्या में खाता धारक उपस्थित रहे।