राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर दर्शकों ने किया आकाश दर्शन, ब्रह्मांड के बारे में ली जानकारी
गोरखपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला तारामंडल गोरखपुर में दिन में 12 बजे से 1 बजे तक खगोल विद अमर पाल सिंह के द्वारा दर्शकों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और खगोल विज्ञान पर आधारित विषय विशेषज्ञों के साथ विशेष व्याख्यान दिया गया तथा रात्रि के दौरान ऑप्टिकल दूरबीनों के माध्यम से रात्रि आकाश दर्शन कराया गया।
जिसके जरिए लोगों ने ग्रह, नक्षत्रों एवम स्टार क्लस्टर्स और और ध्रुव तारा एवम उसकी की स्थिति, सप्त ऋषि तारामंडल आदि को देखा, जिसके द्वारा लोगों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की समझ विकसित हुई और नई नई जानकारियों से परिचय प्राप्त हुआ।
इस आयोजन पर वैज्ञानिक अधिकरी/ प्रभारी नक्षत्र शाला तारामंडल गोरखपुर , महादेव पांडेय के निर्देशन में खगोल विद अमर पाल सिंह के साथ धीरज सिंह, गिरिजेश कुमार राय, साहिर हसन, इज़हार अली, राम प्रताप आदि लोग मौजूद रहे।