गर्लफ्रेंड की शिकायत पर दूल्हे को बारात से ही थाने उठा लाए पुलिस, नहीं मिले पुख्ता सबूत
गोरखपुर। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव से दूल्हे को पुलिस थाने उठा लाई। युवक पर बगल के गांव की एक दूसरे समुदाय की युवती ने आरोप लगाया है कि वह उसके साथ पहले ही शादी कर चुका है।
पुलिस दूल्हा व युवती से थाने में पूछताछ कर रही है। हालांकि युवती अपने बयान से बदल गई है। उसका कहना है कि युवक ने उसके साथ शादी नहीं की, लेकिन शादी का झांसा दिया है।
पुलिस का कहना है कि मामले का जब तक फैसला नहीं हो जाता, युवक की शादी नहीं हो सकती है।