मोदी के अह्वान पर गुल्लक लेकर डीएम के पास पहुंचा भगवाधारी नन्हा दानवीर

453

बस्ती। कोरोना वायरस को लेकर जहाँ पूरा देश एक जुट हो चुका है. लोग अपनी क्षमता के हिसाब से जिला प्रशासन के माध्यम से दान कर रहे हैं. ताकि गरीबो की मदद की जा सके. इसी कड़ी में आज बस्ती में एक छोटे से बच्चे ने डीएम को अपनी गुल्लक भेंट की ओर कोरोना से लड़ने की बात कही.

Advertisement

डीएम आसतोश निरंजन कुछ देर उस नन्हे से बालक को आश्चर्यचकित होकर देखते रहे फिर उसके सिर पर हाथफेरा,और उसके इस जज्बे को सलाम किया

दरअसल हिंदू युवा वाहिनी बस्ती के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी के बेट देवेश्वर नाथ ने अपने गुल्लक को गरीब असहाय व्यक्तियों की मदद के लिए जिलाधिकारी को देकर यह संदेश दिया कि जो भी लोग जमा पूंजी रखे हुए हैं, उसे अधिक से अधिक गरीब व्यक्तियों की मदद में पहुंचाये. बालक देवेश्वर ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए मैंने डीएम को गुल्लक देकर सहयोग किया है.

भगवा वस्त्र पहने देवेश्वर की इस पहल को देखते हुए डीएम आशुतोष निरंजन ने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ये बस्ती का बच्चा है. इसका मन और सोच पवित्र है. इस बच्चे ने अपना गुल्लक देकर कोरोना से लड़ने और लोगो तक भोजन और जरूरी सामान पहुंचाने का जज्बा दिखाया है.

डीएम ने बताया कि बच्चे ने कहा है कि हम सब मिलकर इस महामारी से लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी सक्षम हो जिस भी रूप में मदद कर सके गरीब असहाय व्यक्तियों की जरूर करें. क्योंकि इस संकट की घड़ी में हमें एकजुट होकर कोरोना जैसी भयंकर महामारी का सामना करना है।