ट्रेन संचलन को बेहतर बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने 30 से अधिक ट्रेनों के नम्बरों में बदलाव किया है। अगर आप भी इन ट्रेनों में सफर करते हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़ना चाहिए। बेहतर ट्रेन संचलन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने कुल 32 डेमू और पैसेंजर ट्रेनों का नंबर बदल दिया है। CPRO पंकज कुमार सिंह के अनुसार 13 दिसंबर से परिवर्तित नंबरों से ही ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिसमें 22 डेमू और दस पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।
इन डेमू ट्रेनों का बदला नंबर
75003 गोरखपुर-बढऩी, नया नंबर 75117
75004 बढऩी-गोरखपुर, नया नंबर 75118
75005 गोरखपुर-गोण्डा, नया नंबर 75119
75017 गोण्डा-बहराइच, नया नंबर 75121
75018 बहराइच-गोण्डा, नया नंबर 75122
75019 गोण्डा-बहराइच, नया नंबर 75123
75020 बहराइच-गोण्डा, नया नंबर 75124
75021 गोण्डा-बहराइच, नया नंबर 75125
75022 बहराइच-गोण्डा, नया नंबर 75126
75008 गोण्डा-गोरखपुर, नया नंबर 75128
75007 गोरखपुर-गोण्डा, नया नंबर 75127
75002 गोण्डा-गोरखपुर, नया नंबर 75130
75013 गोरखपुर-नौतनवां, नया नंबर 55057
75014 नौतनवां-नकहा जंगल, नया नंबर 55058
75015 नकहा जंगल-नौतनवां, नया नंबर 55059
75016 नौतनवां-गोरखपुर, नया नंबर 55060
75113 भटनी-वाराणसी सिटी, नया नंबर 55159
75114 वाराणसी सिटी-भटनी, नया नंबर 55160
75012 गोरखपुर-सीवान, नया नंबर 55068
75009 सीवान-कप्तानगंज, नया नंबर 55067
75010 कप्तानगंज-थावे, नया नंबर 55070
75011 थावे-गोरखपुर, नया नंबर 55069
इन पैसेंजर ट्रेनों का बदला नंबर
55077 गोरखपुर-बढऩी, नया नंबर 75131
55078 बढऩी-गोरखपुर, नया नंबर 75132
55131 छपरा-औडि़हार, नया नंबर 75133
55132 औडि़हार-छपरा, नया नंबर 75134
55143 औडि़हार-जौनपुर, नया नंबर 75135
55144 जौनपुर-औडि़हार, नया नंबर 75136
55159 औडि़हार-जौनपुर, नया नंबर 75137
55160 जौनपुर-औडि़हार, नया नंबर 75138
55075 सीवान-गोरखपुर, नया नंबर 75113
55076 गोरखपुर-सीवान, नया नंबर 75114