गोरखपुर में अब सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे शराब की दुकानें

524

गोरखपुर। जिले की शराब और बियर की सभी दुकानें आज से सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खुल सकेंगी। इसके लिए डीएम ने परमिशन भी दे दी है।

Advertisement

हालांकि इसके लिए सभी दुकानदारों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करना जरूरी होगा। जिन भी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की सूचना मिलेगी उन दुकानों के लाइसेंस भी रद्द किए जा सकते हैं।

कल चीफ सेक्रेटरी संजय आर भूसरेड्डी और आबकारी कमिश्नर पी. गुरुप्रसाद ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये गोरखपुर में शराब की बिक्री और स्टॉक की जानकारी ली।

उच्चाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से बातचीत के बाद जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के डीएम के पास यह अनुरोध लेकर पहुंचे की शराब की दुकान खोलने का समय बढ़ाया जाए। डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी के अनुरोध पर इस बात की परमिशन भी दे दी।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की ही तरह यूपी में भी शराब पर कोरोना टैक्स लगाया जा सकता है। इसपर भी वीडियो कांफ्रेंसिंग में चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि डिस्टीलरी से नया स्टॉक बढ़े हुए दाम पर ही आएगा। दाम में करीब 33 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है।