गोरखपुर में अब सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे शराब की दुकानें
गोरखपुर। जिले की शराब और बियर की सभी दुकानें आज से सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खुल सकेंगी। इसके लिए डीएम ने परमिशन भी दे दी है।
हालांकि इसके लिए सभी दुकानदारों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करना जरूरी होगा। जिन भी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की सूचना मिलेगी उन दुकानों के लाइसेंस भी रद्द किए जा सकते हैं।
कल चीफ सेक्रेटरी संजय आर भूसरेड्डी और आबकारी कमिश्नर पी. गुरुप्रसाद ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये गोरखपुर में शराब की बिक्री और स्टॉक की जानकारी ली।