कोविड ड्यूटी पर लगे हर स्वास्थ्यकर्मी को नहीं होना होगा क्वारंटीन – सीएमओ

336

गोरखपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने समाज में फैल रही इस भ्रांति का जोरदार खंडन किया है कि पीपीई किट पहन कर आवश्यक सावधानियों के साथ कोविड-19 वार्ड में मरीज के पास जाने वाले हर स्वास्थ्यकर्मी को क्वारंटीन किया जाना आवश्यक है।

Advertisement

उन्होंने कहा है कि न तो ऐसा कोई दिशा-निर्देश है और न ही इस तरीके से कोरोना के प्रसार का खतरा है। जिले में बीमारी से निपटने के लिए एक पूरी टीम कार्य कर रही है जिसके अलग-अलग सदस्य को आवश्यकता पड़ने पर वार्ड में भेजा जा सकता है। जो भी मरीज के पास जाता है प्रोटोकॉल का पालन करके जाता है।

ऐसे में उससे बीमारी का खतरा नहीं और न ही उसे क्वारंटीन करने की जरूरत है। अगर कोई भी इस तरह की भ्रांति का प्रचार-प्रसार कर रहा है तो वह दिन रात इलाज में जुटे चिकित्साकर्मियों और अन्य लोगों के प्रति समाज में भेदभाव को बढ़ावा दे रहा है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सिर्फ उन चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को क्वांरटीन करने का दिशा-निर्देश है जो लगातार मरीज के क्लोज कांटैक्ट में रह कर उसका इलाज करते हैं।

सीएमओ ने बताया कि कोरोना की सैंपलिंग करने वाले लैब टेक्निशियंस (एलटी) और उनको ट्रांसपोर्ट करने वाले एंबुलेंसकर्मियों की टीम रोजाना पीपीई किट पहन कर और आवश्यक सावधानियों के साथ मरीज के निकट जाकर कार्य करती है, लेकिन इस टीम को क्वारंटीन करने की आवश्यकता नहीं है। वह जितने देरी के लिए मरीज के संपर्क में आते भी हैं, उतनी देर पीपीई किट, ग्लब्स ई. से लैस रहते हैं।

अगर भ्रांतियों के प्रसार के कारण सभी लोगों को क्वारंटीन करने का सामाजिक दबाव बनने लगे या फिर इन स्वास्थ्यकर्मियों के साथ भेदभाव होने लगे तो हालात मुश्किल हो जाएंगे।