नहीं मिल रहे यात्री, अब दिल्ली के लिए एयर इंडिया की सिर्फ 4 दिन ही फ्लाइट
गोरखपुर। कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से हवाई यात्रियों की संख्या बेहद कम है। ज्यादातर फ्लाइट्स खाली जा रही हैं। इसी वजह से एयर इंडिया ने 15 जून से उड़ान का शेड्यूल बदल दिया है। 15 जून से एयर इंडिया की गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट सप्ताह में चार दिन ही उड़ान भरेगी।
एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी ने बताया कि समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सिर्फ उड़ान के दिन कम हुए हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट 15 से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को जाएगी जबकि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को निरस्त रहेगी।
उधर, इंडिगो ने पिछले सप्ताह ही अपनी फ्लाइट का शेड्यूल बदल दिया था। हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की बोईंग सप्ताह में सात दिन से घटकर चार दिन ही उड़ान भरेगी। बाकी तीन दिन दिल्ली की उड़ान भरेगी। यह व्यवस्था पांच जून से लागू हो हो चुकी है। उड़ान के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।